जौनपुर, बलिया. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर एवं एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट ऑफ इंडिया, गांधीनगर, गुजरात के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित हुआ. यह एम ओ यू पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति एवं महानिदेशक डॉ संजीव शुक्ला ने हस्ताक्षरित किया.
यह हस्ताक्षर कार्यक्रम विश्वविद्यालय के प्रबंध संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने लखनऊ स्थित ई डी आई के क्षेत्रीय कार्यालय में किया गया. आने वाले समय में इस एमओयू के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के लिए प्रशिक्षण, प्रबंधकीय कौशल एवं उद्यमिता की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षको को भी कई शैक्षिक लाभ मिल सकेंगे.
इस कार्यक्रम के अवसर पर ई डी आई के महानिदेशक डॉ. सुनील शुक्ला, एडवाइजर बिजनेस डेवलपमेंट श्री निखिलेश देसाई, श्री अमित द्विवेदी उपस्थित थे. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने हर्ष व्यक्त किया है. इस अवसर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य, प्रो.मानस पांडे, डा. मनोज पांडे, डॉ सुशील कुमार, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ अमित वत्स, डॉ अजय द्विवेदी ने बधाई दी है.
(विशेष संवाददाता डा.सुनील की रिपोर्ट)