मोदी के नेतृत्व में भारत को मिली आर्थिक मजबूती – महंत

बलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को काफी आर्थिक मजबूती मिली है. देश निरंतर विकास की ओर बढ़ रहा है. ऐसा कहना है असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत का.

इसे भी पढ़ें – नरेंद्र मोदी ने विश्व में बजाया भारत का डंका-दुबे

श्री महंत मंगलवार को श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोतर महाविद्यालय में छात्रसंघ की ओर से आयोजित राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के जयंती समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने युवाओं से अनुरोध किया की देश की मुख्यधारा में जुड़ कर देश को विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग करें.

इसे भी पढ़ें – धूमधाम से मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर महात्मा गांधी के नजदीक आ गए और 1920 से प्रारंभ असहयोग आंदोलन में सहयोग करते रहे. उन्होंने कहा कि 57 की क्रांति नायक मंगल पांडेय, 1942 के क्रांतिनायक चित्तू पांडेय, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की धरती को नमन करने आया हूं. यह कोई साधारण धरती नहीं है. यहां के वीर सपूतों ने भारत में 1857 से लेकर 1947 तक देश की आजादी की लड़ाई लड़ी है.

इसे भी पढ़ें – मोदी के काम से विरोधी बौखलाए– रविंद्र कुशवाहा

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’