

रेवती (बलिया)। मनस्थली एजुकेशन सेंटर में 35 मेधावी छात्र -छात्राओं को शासन द्वारा दिया गया लैपटॉप विद्यालय प्रबंधक डॉ. अरुण प्रकाश तिवारी ने वितरित किया. 10 वीं कक्षा के मेधावी अनीस कुमार, रूकैया खातून, कुन्दन किशोर, आकाशदीप चौरसिया, 12 वीं की सरिता सिंह सहित 35 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिया गया.
कलाम हॉउस विजेता और टैगोर हॉउस उपविजेता
लैपटाप पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे. इस अवसर पर प्रबंधक श्री तिवारी ने कहा कि हमारे विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ -साथ अपने क्षेत्र एवं विद्यालय का भी नाम रौशन करते है. ये मेधावी आने वाले समय में अपने ज्ञान का कौशल विभिन्न क्षेत्रों में प्रसारित करने का काम करेंगे. शासन द्वारा किए गए ऐसे प्रयास और सम्मान से विद्यार्थी अपने मेधा को बढ़ाने का काम करेंगे. इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक जेएन सिंह, एके सिंह, अजय कुमार दुबे, सुनील पटेल, संतोष कुमार, संतोष ठाकुर, अब्ददुलाह, जितेंद्र यादव इत्यादि ने लैपटॉप पाने वाले प्रफ्फुलित छात्रों के साथ मिलकर उनकी खुशियों को बांटा.
