सिवांकला गांव में 15 साल तक प्रधान रहे स्वर्गीय डा. अजीजुद्दीन की पुण्यतिथि पर विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने दी श्रद्धांजलि

सिकंदरपुर, बलिया. क्षेत्र के सिवांकला गांव में पूर्व प्रधान स्वर्गीय डा. अजीजुद्दीन की आठवीं पुण्यतिथि मनाई गई। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व विधायक मो जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की पुण्यतिथि उसके कर्मों की मनाई जाती है। लगातार गांव के 15 साल तक प्रधान रहते हुए सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलने का काम करते थे।

 

श्रद्धांजलि सभा को रामजी यादव,विवेक सिंह, फुन्नू राय, अनंत मिश्रा,गुरुजलाल राजभर,शिवजी यादव,भीष्म यादव,चंद्रमा यादव,राजिक रिजवी, बीर बहादुर वर्मा ,दिग्विजय सिंह, संतोष यादव, मुन्निलाल यादव,मनान अहमद आदि लोगो ने संबोधित किया। अध्यक्षता लल्लन कनौजिया व संचालन गोविंद गुप्ता ने किया।

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’