पूर्ति निरीक्षक व जिलापूर्ति अधिकारी के लिये वसूली करने वाले को विधायक सुरेन्द्र ने रंगे हाथ पकड़ा

 

बैरिया(बलिया)। स्थानीय तहसील के पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में शनिवार को विधायक सुरेन्द्र सिंह ने अचानक पहुच कर जिलापूर्ति अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक के लिये कोटेदारो से वसूली करने वाले व्यक्ति को फाइल व नकद सुविधा शुल्क के साथ पकडा. फैरन बैरिया एसओ को बुलाकर नकद,फाइल व वसूली करने वाले व्यक्ति को सौपते हुये कानूनी कार्यवाही करने को कहा. इसी क्रम मे रोज पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में बैठाने व साथ लाने वाले पूर्ति निरीक्षक विधायक द्वारा पूछे जाने पर उस व्यक्ति को पहचानने से इकार करते हुये मौका देख तहसील से सरक लिये. पूर्ति कर्यालय में वसूली करते पकडा गया व्यक्ति बेलहरी निवासी अमित सिंह बताया गया. अमित के पास से वसूली के रुपए व सरकारी कागजातों से भरे बैग के साथ बैरिया एसओ दीप कुमार सोनी के हवाले कर दिया गया.

 

 

विधायक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनसे कोटेदार रोज शिकायत कर रहे थे की आपूर्ति निरीक्षक व जिला आपूर्ति अधिकारी को रिश्वत पहुंचाने के नाम पर उनसे अमित नाम का व्यक्ति पैसे वसूल रहा है.नहीं देने पर कोटे की दुकान निलंबित व समाप्त कर देने की धमकी देता है. इसी क्रम में श्रीपालपुर के कोटेदार महेश शर्मा को फोन कर 23 सौ रुपए पहुंचाने को अमित ने कहा. महेश शर्मा ने यह बात विधायक सुरेंद्र सिंह से बताई. विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आप चलकर पैसे दीजिए मैं आ रहा हूं. महेश ने जैसे ही अमित सिंह को पैसा दिया विधायक वहा पहुच कर अमित को रंगे हाथों पकड़ लिये. बगल में बैठे पूर्ति निरीक्षक बैरिया श्रीनाथ ने अमित सिंह को पहचानने से इंकार करते हुए आपूर्ति कार्यालय से निकल कर भाग खड़ा हुए. मौके पर मौजूद दर्जनों कोटेदारों ने विधायक को बताया कि अधिकारियों को पहुंचाने के नाम पर प्रति कुंतल 85 रुपये के हिसाब से उनसे आपूर्ति निरीक्षक अमित सिंह के माध्यम से काफी दिनों से सुविधा शुल्क वसूलता था. विधायक के इस करवाई से तहसील में हड़कंप मच गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’