विधायक सुरेंद्र सिंह का कोरोना टेस्ट हुआ

बैरिया, बलिया. विधानसभा के 18 फरवरी से होने वाले सत्र में भाग लेने के लिए जाने से पूर्व सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट किया जाना अनिवार्य किया गया है। इसी कड़ी में रविवार को बैरिया से भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया। सोनबरसा अस्पताल के डॉक्टरों ने चांदपुर स्थित उनके आवास पर जाकर सैंपल लिया।

चिकित्सीय दल में शामिल चिकित्साधिकारी डाक्टर आशीष कुमार व चीफ फार्मासिस्ट एन एन शुक्ला ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सत्र में भाग लेने जाने से पूर्व सभी विधायकों का कोरोना जांच करना अनिवार्य है। इसी क्रम में विधायक सुरेन्द्र सिंह का कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर वाराणसी भेजा गया है। सोमवार को जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद रिपोर्ट निगेटिव मिलने पर ही विधायक सुरेन्द्र सिंह सत्र में भाग लेने लखनऊ जाएंगे।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’