बैरिया, बलिया. विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने शनिवार की देर शाम सोनबरसा में बने सीसी सड़क का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि द्वाबा में उन्हें सबसे ज्यादा मान-सम्मान व स्नेह सोनबरसा गांव से ही मिला है, वह हमेशा से ही सोनबरसा को अपनी अयोध्या मानते हैं. उन्होंने कहा कि ‘मेरा यह दृढ़ संकल्प है कि मैं नगर पंचायत बैरिया से भी बेहतर सुंदर स्वच्छ व विकसित सोनबरसा को बनाऊंगा’.
विधायक ने कहा कि “तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा”. जिस तरह सोनबरसा में साइंस कॉलेज, बालिका इंटर कालेज, मंडी समिति, 100 बेड का निर्माणाधीन हॉस्पिटल, इस गांव से सटे पालीटेक्निक कालेज,अग्नि शमन केंद्र सहित अन्य संस्थान बन रहे है, ऐसे में आने वाले दिनों में बैरिया विधानसभा का हब सोनबरसा ही होगा.
सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि सोनबरसा में लगभग एक करोड़ की लागत से एक और सीसी सड़क का कार्य अगले माह कराया जायेगा. इसके लिये धन भी स्वीकृत हो गयी है. विधायक ने कहा कि ‘मेरे राजनीतिक गुरु ठाकुर मैनेजर सिंह ने क्षेत्र में इंटर कॉलेजों की स्थापना कराई. मैं उन्ही के पद चिन्हों पर चलते हुये एक कदम आगे बढ़कर साइंस डिग्री कालेज व पॉलिटेक्निक कालेज की इस क्षेत्र में स्थापना कराकर उनके अधूरे सपनो को पूरा करने का काम कर रहा हूं. बैरिया विधानसभा क्षेत्र की तरक्की के लिये मैं अपने जीवन को भी ताख पर रखने का दम रखता हूं. बाढ़ से अपने विधान सभा क्षेत्र के गांव और सड़को के कटान को बचाने के लिये मुख्यमंत्री ने 95करोड़ रुपये भेजे हैं जिससे युद्ध स्तर पर बाढ़ से बचाव के लिये कार्य किये जा रहे है. मुझे गर्व है कि जनपद के अन्य विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा काम बैरिया विधान सभा में कराए गए हैं. मेरा सपना है कि बैरिया विधानसभा क्षेत्र को जिले में नजीर के तौर पर मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाया जाय’.