बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की

बैरिया, बलिया. बैरिया के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग उठाई है. इसके लिए विधायक ने भाजपा व आरएसएस के शीर्ष नेतृत्व से गुहार लगाई है कि हालात को देखते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की जाए, तथा वहां की स्थिति नियंत्रित होने के बाद ही, अमन चैन कायम हो जाने के बाद सरकार बनाने का बुलावा भेजा जाए.

बुधवार को बैरिया में विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हम लोगों के क्षेत्र के हजारों लोग पश्चिम बंगाल में रोजी रोजगार में लगे हैं. उन लोगों से जो सूचनाएं मिल रही हैं वह बहुत ही भयावह है. पश्चिमी बंगाल में प्रजातंत्र लगभग समाप्त हो चुका है. वहां लगता है कि जम्मू-कश्मीर जैसे हालात पैदा हो जाएंगे. वहां बीजेपी का नाम लेने वाले लोग मारे जाएंगे.

सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ वहां हिंसा हो रही है. ऐसा दिखाई दे रहा है. वहां टीएमसी से निष्ठा रखने वालों में बहुसंख्यक विशेष रुप से घुसपैठिए राष्ट्र विरोधी सोच के लोग हैं जो टीएमसी के कार्यकर्ता बनकर वह वोट देते हैं, वह हिंदू समाज को चोट दे रहे हैं. वह हत्या आगजनी से जरा भी नहीं हिचकते. उनका संस्कार ही वैसा है. इस पर अगर तत्काल अंकुश नहीं लगा तो परिस्थितियां और भी भयावह और बेकाबू हो जाएंगे. ऐसे में पश्चिमी बंगाल में शांति बहाल होने तक, अमन चैन कायम होने तक राष्ट्रपति शासन जरूरी है. इसकी मांग में शीर्ष नेतृत्व से किया हूं.

(बलिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’