कराटे चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट को विधायक केतकी सिंह ने किया सम्मानित

सहतवार, बलिया. नगर पंचायत वार्ड नंबर 6 में स्थित संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ के प्रांगण में शनिवार के दिन मद्धेशिया कांदू समाज के तत्वाधान में बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया.

 

इस दौरान सुबह 7 बजे से ही हवन पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया. साथ ही नगर के प्रतिष्ठित व्यास शिवजी गुप्ता के प्रपौत्र अनुराग गुप्ता को यूपी ,उत्तराखंड में रिजिनल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल मिलने के उपरांत नगर पहुंचने पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक केतकी सिंह द्वारा उनको मेडल देकर सम्मानित किया गया.

 

कार्यक्रम के दौरान ही नगर की समाज सेविका नीतू सिंह द्वारा विधायक श्रीमती सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

 

इस दौरान विधायक श्रीमती सिंह द्वारा बाबा गणिनाथ के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि इस पुनीत अवसर पर हम सभी को शपथ लेना होगा कि अपने समाज के उत्थान के लिए हम सभी अपने बच्चों को शिक्षा दीक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा. तभी सर्व समाज शिक्षित होगा व समाज का उत्थान होगा.

 

इससे पूर्व समिति द्वारा तीन सूत्री मांग पत्र गणिनाथ धर्मशाला व रैनबसेरा का नवनिर्माण, महिला हॉस्पिटल सहतवार को सुचारू रुप से चलाने , रेलवे स्टेशन सहतवार पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ,डाउन साबरमती व सरजू जमुना एक्सप्रेस का ठहराव हो. इस बाबत कमेटी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया.

 

प्रार्थना पत्र लेने के उपरांत विधायक द्वारा आश्वासन दिया गया कि अगले साल पूजनोउत्सव से पहले ही धर्मशाला रैनबसेरा का निर्माण करा दिया जाएगा व नवंबर के अंतिम सप्ताह तक महिला चिकित्सालय पर स्थाई रूप से महिला डॉक्टर की नियुक्ति हो जाएगी.

बताया कि स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव में केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करूंगी तथा इस जटिल हो चुकी समस्या का समाधान भी त्वरित कराया जाएगा.

 

इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान चेयरमैन सरिता सिंह ,चेयरमैन दिनेश जी गुप्ता, चेयरमैन भीम जी गुप्ता ,पूर्व चेयरमैन हरि प्रकाश गुप्ता, मनोज गुप्ता , नीतू सिंह, अजय सिंह, पंकज सिंह, सभासदगण संजय पांडे बबलू ,विक्रांत सिंह, नौशाद आलम, दया शंकर प्रसाद, आशीष सोनी, पूर्व सभासद राजकुमार वर्मा, दीपक सिंह इत्यादि लोगों ने संबोधन किया. कार्यक्रम का संचालन बृजेश गुप्ता तथा अध्यक्षता सुदामा प्रसाद ने किया.

दिलीप गुप्ता सभासद ,परशुराम प्रसाद ,नारायण जी पूर्व सभासद ,शंभू प्रसाद, राम जी प्रसाद, अनिल जी, लक्ष्मण जी, काशी प्रसाद, पवन जी, कन्हैया प्रसाद ,संजय आर्य, दीनबंधु प्रसाद ,अजय जी, गोपाल कृष्ण इत्यादि रहे.

(सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’