विधायक ने 55 लाख 87 हजार की लागत से बनने वाली सड़क की रखी आधारशिला

बैरिया(बलिया)। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से लिंक रोड बैरिया तहसील मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढीकरण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को बैरिया विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने पूजन अर्चना व शिलापट्ट से पर्दा हटाकर किया. राजयोजना अंतर्गत तहसील मुख्यालय को डबल लेन से जोड़ने की योजना के तहत तहसील मार्ग का चौड़ीकरण व शुद्धिकरण के तहत 55 लाख 87 हजार की लागत से 250 मी लम्बा व 07 मीटर चौड़े सड़क का निर्माण किया जाएगा. शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि बैरिया विधानसभा की विकास के लिए मेरा जीवन समर्पित है. लोगो ने पूंजीपतियों को छोड़ कर इस धोती वाले को चुना मैं इसके लिए ऋणी हूँ, विकास करा कर ही ऋण चुकाने का प्रयास करता रहूँगा. जो भी अधिकारी यहा आते है उनका ट्रांसफर न कराकर उन्ही अधिकारियो को सुधार कर उन्ही से काम कराने की कोशिश की जाएगी.

कहा लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव में सांसद जी इंजन का काम किये तो मैं डब्बा का तब जाकर ट्रेन रुकी. कहा मैं फिर दिल्ली जाकर रेलराज्य मंत्री जी का पैर पकड़कर गोदिया व अप हरिहरनाथ एक्सप्रेस रोकने का आग्रह करूँगा. कहा कि सड़क निर्माण में लूट नहीं होने दूंगा एनएच से अच्छा सोनबरसा-दलनछपरा मार्ग बनेगा. मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता एमपी चौरसिया ने बताया कि नई तकनीक व आधुनिक मशीन के द्वारा इस सड़क मार्ग का निर्माण किया जाएगा. वही समाजसेवी संजय मिश्र ने सभी आगन्तुको को आभार व्यक्त किया. इस मौके पर लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरके पाण्डेय, अवर अभियंता विकास सिंह, परशुराम सिंह, शक्ति सिंह, प्रधान रामजी यादव, ददन भारती, सबल सिंह, अमिताभ उपाध्याय, मणी सिंह, निखिल उपाध्याय, जितेन्द्र मिश्र, गोरख उपाध्याय आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’