
- जरूरतमंदों की तुलना में कंबल ही पड़ गये कम.SDM ने दिया आश्वासन
बैरिया: बुधवार को बैरिया तहसील परिसर में शिविर लगाकर SDM, क्षेत्राधिकारी और बैरिया के विधायक ने 900 गरीबों और बेसहारा लोगों में शासन से प्राप्त सरकारी कंबल वितरण किया. कंबल के लिए जुटी भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस वालों और स्वयं सेवियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

विधायक सुरेंद्र सिंह ने जरूरतंदों को आश्वस्त किया कि जिन्हें कंबल नहीं मिल पाया है, उन्हें जल्द ही उपलब्ध कराया जाएएगा. इसके लिए 1000 कंबलों की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में समाज के अंतिम व्यक्ति तक का विशेष ख्याल रखा जा रहा है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE

SDM अशोक कुमार चौधरी ने कहा पात्रों के अनुपात में कंबल ही कम है. डीएम के जरिए रिपोर्ट भेजी जा रही है. उन्होंने कहा कि कंबल उपलब्ध होते ही जरूरतमंदों तक पहुंचा दिया जाएगा.

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार सिंह और नायब तहसीलदार रजत कुमार सिंह के अलावा दर्जन भर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया.