राज्यमंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

बलिया. सरकार की मंशा अनुसार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र” दयालु” एवं राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही ने रामपुर नंबरी,मनियर दियरा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच राशन वितरण किया।

 

उन्होंने कहा कि सरकार को बाढ़ पीड़ित लोगों की चिंता है इसीलिए सभी जगहों पर जनप्रतिनिधियों को भेज कर बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की जा रही है।

तत्पश्चात चांदपुर पुरानी बस्ती का बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी किया। उनके साथ में विधायिका केतकी सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू भी उपस्थित थे।

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’