राज्यमंत्री ने विद्युत उपकेंद्र का किया लोकार्पण, 15 गांवों में लो-वोल्टेज व फाल्ट की समस्या से मिलेगी निजात

बलिया. संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद शुक्ला ने गुरुवार को हनुमानगंज में 33/11 विद्युत उपकेंद्र हनुमानगंज का लोकार्पण किया. इससे जुड़े तीन फीडरों के 15 गांवों को लाभ होगा। इन गांवों में लो-वोल्टेज व फाल्ट की समस्या से निजात मिलेगी.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी, तब से विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने का लगातार प्रयास किया गया. इसकी जिम्मेदारी ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा जी ने स्वयं अपने कन्धों पर ली। उन्होंने व्यक्तिगत प्रयास करके प्रदेश के हर उन सभी मजरों में बिजली पहुंचाई, जहां लोगों के यहां कभी बल्ब नहीं जला था. कनेक्शन लेने में लोगों को महीनों भागदौड़ करना पड़ रहा था, उसे दूर कर प्रक्रिया आसान बनाई गई. एक ऑनलाइन शिकायत पर जला ट्रांसफर दो दिन के अंदर बदलने से लेकर तमाम विद्युत सुविधाएं मुहैया कराई गई.
इस मौके पर अधिशासी अभियन्ता चंद्रेश उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य शिवदयाल चौधरी, विमलेश सिंह, अवनीश राय ‘छोटू’, डॉ हरेन्द्र राजभर, डॉ स्वामीनाथ साहनी, प्रधान पिंटू सिंह आदि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश राय व संचालन नवीन सिंह ने किया

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’