राज्यमंत्री और बलिया सांसद करेंगे नवनिर्मित प्रभु दर्शन का उद्घाटन

बैरिया (बलिया)। प्रजापिता ब्रहमकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय बैरिया शाखा के नवनिर्मित भवन प्रभु दर्शन का उद्घाटन सोमवार 10 फरवरी को होगा. जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्य मन्त्री आनन्द स्वरूप शुक्ल तथा विशिष्ट अतिथि सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त होगे. उक्त आशय की जानकारी मीडिया संगोष्ठी में बहन कुमारी भारती ने दिया.
इस अवसर फाजिल नगर फरीदाबाद से पधारी बहन कुमारी भारती ने सस्थां के स्थापना तथा उद्देश्य के बारे मे बताया. बोली संस्था के भाई बहनों, द्वारा समाज के नैतिक जागृति के लिए सकारात्मता, राजयोग, नैतिक उत्थान तथा प्रेम पूर्वक व्यवहार को लेकर लोगों को सतयुग की ओर अग्रसर का प्रयास चल रहा है. बैरिया शाखा की बहन कुमारी पुष्पा ने बताया कि अपनी संस्था द्वारा समाज के लिए किये जा रहे कार्यों को बताया तथा नैतिक जागृति की बात कही. बहन कविता ने रविवार को होने वाले उद्घाटन के बारे मे बताया तथा बैरिया मे नवनिर्मित भवन के निर्माण शुरू से आज तक तथ्यगत बातें कहीं. ज्योति बहन ने पांच मिनट पत्रकारों का मेडिटेशन कराया. इस अवसर पर शोभा, रामाधार, समता, अजय बबलू आदि भाई बहन मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’