


बलिया. भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती की शिकायतों पर संसदीय कार्य ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें विद्युत व्यवस्था में सुधार को लेकर चर्चा हुई।
इसमें अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता द्वितीय, चतुर्थ व समस्त अवर अभियंता थे। राज्यमन्त्री ने विधानसभा क्षेत्र बलिया नगर में निर्बाध रूप से विद्युत संचालन के लिए ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि, जर्जर तार को बदलने, ढीले पड़े तारो के सुदृढ़ीकरण व ट्रांसफार्मर के जलने पर त्वरित बदलने हेतु दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई दिक्कत हो तो तत्काल उसे ठीक कराने के लिए प्रयासरत रहें। अनावश्यक कटौती की शिकायत किसी भी सूरत में नहीं मिलनी चाहिए।
कटहल नाला सफाई अभियान का किया निरीक्षण

संसदीय कार्य व ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने ग्राम फुलवरिया के पास कटहल नाला सफ़ाई अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण इलाकों में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए इस कार्य को बेहतर तरीके से करना सबसे जरूरी है। इसके अलावा बसन्तपुर स्थित गड़ारी नाले की सफाई व खुदाई के लिए राजस्व विभाग सिंचाई विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा क्षेत्रीय ग्रामीण लोगों के साथ बैठक कर कार्य योजना पर चर्चा की।
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)