प्रभारी मंत्री का बलिया आगमन आज

बलिया.प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री एवं बलिया जनपद के प्रभारी अनिल राजभर आज 27 मई को बलिया में रहेंगे. सुबह 9:30 बजे वह सर्किट हाउस वाराणसी से प्रस्थान करेंगे और सुबह 11:30 बजे जनपद गाजीपुर के कासिमाबाद के भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता के आवास पर जाएंगे.

दोपहर 1:30 बजे मंत्री अनिल राजभर रसड़ा में गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करेंगे. दोपहर के 2:15 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलकहर में हो रहे कोविड-19 टीकाकरण का निरीक्षण करेंगे. दोपहर 2:45 बजे फेफना हॉस्पिटल का निरीक्षण करेंगे और 3:30 बजे हैबतपुर में निगरानी समिति की बैठक में भाग लेंगे.

शाम 4:15 बजे जिला चिकित्सालय में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के साथ ही मरीजों से बातचीत करेंगे. सायं 5:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 से संबंधित टीकाकरण एवं अन्य तैयारियों की समीक्षा करेंगे. जनपद में गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद आदि से संबंधित समीक्षा बैठक करेंगे. रात्रि विश्राम डाक विभाग के गेस्ट हाउस में करेंगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’