मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल को लाउडस्पीकर पर अजान की तेज आवाज से परेशानी, डीएम बलिया को लिखी चिट्ठी

लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में अजान को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा है. अब योगी सरकार में मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने लाउडस्पीकर पर अजान की तेज आवाज पर आपत्ति जताते हुए बलिया की जिलाधिकारी को चिट्ठी भेजी है.

 

दो पन्नों की चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि बलिया में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर आवाज जरूरत से ज्यादा तेज हैं. तेज आवाज में अजान और दिन भर तमाम तरह की एनाउंसमेंट से छात्रों के पठन-पाठन और बच्चों, वृद्ध व बीमार लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, साथ में अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण का सामना करना करना पड़ता है.

 

बलिया के डीएम को लिखी गई अपनी चिट्ठी में मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने कहा कि विद्यालयों के प्रबंधक, छात्र-छात्राओं की तरफ से उन्हें ऐसी काफी शिकायतें मिलीं हैं कि उनके गांव मोहल्लों के बाहर मस्जिदों से दिन भर तेज आवाज में विभिन्न प्रकार के एनाउंसमेंट किए जाते हैं, इससे अनेक तरह की परेशानियां लोगों को हो रही हैं.

 

मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने लिखा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में स्थित मदीना मस्जिद काजीपुरा, के पास कई शैक्षणिक संस्थान हैं और लाउडस्पीकर की तेज आवाज के कारण पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है. पांचों वक्त नमाज की अजान तथा सारे दिन सूचनाएं प्रसारित किए जाने से होने वाले शोर की वजह से मेरे योग, ध्यान, पूजा-पाठ और शासकीय कार्यों में व्यवधान उत्पन्न होता है.

 

अपने पत्र में उन्होंने लाउडस्पीकर को लेकर कोर्ट के आदेश का पालन कराए जाने की बात कही है. कहा है कि बलिया की मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के ध्वनि की मात्रा इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेशों के अनुसार तय की जानी चाहिए, जबकि अनावश्यक लाउडस्पीकर को हटा दिया जाना चाहिए.

 

बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने भी एक शिकायत की थी औऱ इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देकर जिलाधिकारी से कार्रवाई करने का अनुरोध किया था. इसके लाउडस्पीकर की दिशा मोड़ दी गई थी और आवाज को भी कम कराया गया था.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’