बालू नीलामी से 6 करोड़ का राजस्व प्राप्त
शीघ्र शुरू होंगे दो घाट, आसानी से मिलेगा बालू
बलिया। जनपद के खनन विभाग में राजस्व बढ़ाने के मामले में ऊंची छलांग लगाई है. खनन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि दिसम्बर महीने में ही इस साल के लक्ष्य को पूरा कर लिया है. इस महीने लाल बालू व साधारण बालू की नीलामी में छह करोड़ के राजस्व की प्राप्ति की है. पिछले साल की अपेक्षा इस साल दोगुने से ज्यादा राजस्व का मुनाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही साधारण बालू के दो घाट शुरू होने वाले हैं, जिससे आसानी से लोगों को बालू उपलब्ध हो सकेगा.
*ईंट-भट्ठों पर भी चल रहा स्वच्छता जागरूकता*
बलिया : शासन के निर्देश पर खनन क्षेत्रों में 16 दिसम्बर से ही स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जो 31 दिसम्बर तक मनेगा। भट्ठा मालिकों को इस बात के लिए जागरूक किया जा रहा है कि ईंट-भट्ठों पर कार्य कर रहे मजदूरों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए। पखवाड़ा खत्म होने के बाद भी ये कार्य जारी रखा जाए।