- जुलूस में शामिल हिन्दू युवकों ने पेश की कौमी एकता की मिसाल
बांसडीह : पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर ईदुलमिलादुनब्बी का जुलूस शान के साथ निकाला गया. जूलूस में अनेक हिन्दू युवकों ने शिरकत कर कौमी एकता की मिसाल पेश की. रास्ते भर नातिया कैसेट और तिलावले कलाम बजते रहे.
जुलूस में हिन्दू युवकों ने शामिल होकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया. सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम था. जुलूस में क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम चलती रही.
वहीं सेमरी गांव में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर विभिन्न इलाकों से जुलूस निकाले गये. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के मौके पर नातेपाक और कलमा पढ़े.
इस मौके पर मौजूद सदर जुल्फिकार हाजी कादिर इसराइल खान, बबलू खान, प्रत्याशी आरिफ शिबू खान, समाजसेवी अफरोज खान, मन्ना, मुन्नू जावेद, जुनेद खान, शाहबाज खान, सरफराज खान मौजूद थे. बांसडीह के जुलूस में सकील अहमद, मैनुदिन अहमद, इमामुदिन अहमद,जाकिर हुसैन, राकेश मिश्रा, चिंटू मिश्रा, सहरेयार आलम आदि शामिल थे.