शराब पीकर बाइक चलाते पकड़े जाने पर जाना पड़ सकता है जेल

  • होली में डीजे के साथ जुलूस न निकालने की हिदायत दी SDM ने

बांसडीह : होली पर्व को लेकर बांसडीह कोतवाली परिसर में SDM बांसडीह की अध्यक्षता में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. SDM ने कहा कि कहीं डीजे नहीं बजेगा और न इसके साथ कोई जुलूस निकलेगा.

उन्होंने कहा कि सफाई की व्यवस्था नगर पंचायत, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों और कर्मचारियों की होगी. बिजली की व्यवस्था जेई और कर्मचारी देखेंगे. बैठक में मौजूद लोगों ने शराब को बंद कराने की मांग की.

 

 

SDM ने कहा कि पर्व पर शराब पीकर सड़क पर निकलने वाले को चालान कर जेल भेज दिया जाएगा. बैठक में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने अभिभावकों से बच्चों को बाइक न देने के लिए कहा.

उन्होंने कहा कि शराब पीकर बाइक चलाने पर जेल भी जाना पड़ सकता है.पुलिस हमेशा चक्रमण करती रहेगी.

बैठक में SDM दुष्यन्त कुमार मौर्य, एएसआई योगेंद्र प्रताप सिंह ‘टाइगर’, कालीशंकर तिवारी, रविन्द्र कुमार, अजय यादव, मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा, राकेश वर्मा, मैनुद्दीन अहमद, विजय चौधरी, फागु यादव, हरिकिशुन वर्मा, हाजी फ़र्जन, एखलाक, हाफिज शकील, ओमप्रकाश गुप्ता आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’