

सिकंदरपुर (बलिया)। विकासखंड नवानगर के रामपुर कटराई गांव के दर्जनों नागरिकों ने बुधवार को उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर राजेश यादव को प्रार्थना पत्र देकर मनरेगा कार्य के नाम पर फर्जी तरीके से पैसा निकालने का आरोप की जांच कर कारवाई करने की मांग किया है. प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा कार्य में बड़े पैमाने पर धांधली एवं भ्रष्टाचार किया गया है. गांव के मास्टररोल पर घूरा का नाम अंकित किया गया है. लेकिन वह पूरी तरह से विकलांग है. कोई अंग उसका काम नहीं करता है. उसके नाम पर कूटरचित तरीके से मनरेगा में काम करना दिखाकर धन का आहरण किया गया है. जिसकी जांच कर कारवाई करना अति आवश्यक है. ज्ञापन देने वालों में मुनेश्वर, श्याम बहादुर, लक्ष्मण, श्रीकिशुन नंदलाल आदि थे.
