प्रभारी मंत्री का संदेश ‘अपने अधिकारों को पहचानें प्रधान और गांवों का करें संपूर्ण विकास’

नगरा, बलिया. प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर बुधवार को नगरा ब्लॉक परिसर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. राजभर ने कहा कि प्रधान अपने गांव का मालिक होता है, सचिव व लेखपाल उसके सहयोग के लिए है. प्रधान को पता होना चाहिए कि उसका अधिकार क्या है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गांव के विकास के लिए डेढ़ सौ से अधिक योजनाएं चलाई जा रही है, इन योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचनी चाहिए.

मंत्री ने कहा कि योजनाएं फाइलो की शोभा बढ़ाने के लिए नहीं है. उन्होंने उदाहरण स्वरूप कहा कि सरकार की एक योजना काउसेट है, इस योजना में बलिया में बहुत धीमी गति से कार्य हो रहा है. कहे कि सरकार गावों के विकास के लिए काफी धन दे रही है. प्रधानगण उस धन का सदुपयोग कर गांव का विकास करे. जब गांव विकसित होगा तभी देश विकसित होगा.


उन्होंने कहा कि जब आदमी संवैधानिक पद पर पहुंचता है तो वह देश व जनता का हो जाता है. वहां जाति, धर्म व पार्टी खत्म हो जाती है. उन्होंने कहा कि आजाद हिंदुस्तान के 75 वर्ष पूरे हो रहे है. इस अवधि में भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार ने ही गावों के विकास के लिए खजाना खोल दिया है, वो किसी सरकार ने नहीं खोला.

इस दौरान विधायक धनंजय कन्नौजिया ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार गावों के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है. इसीलिए सरकार ने सरकारी खजाने का मुंह गांव के विकास के लिए खोल दिया है. उन्होंने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अंजू पासवान, ग्राम प्रधान गण एवं बीडीसी सदस्यों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी और आशा व्यक्त की कि नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधि अपने कर्तव्यो का समुचित पालन करेंगे.मौके पर प्रभारी मंत्री ने ब्लॉक प्रमुख अंजू पासवान, प्रधान सुनीता देवी, प्रवीण सिंह मिंकु, ओमप्रकाश सिंह, पप्पू सिंह,अशोक चौरसिया, छोटेलाल चौहान सहित ब्लॉक के दर्जनों ग्राम प्रधानो एवं बीडीसी सदस्यों को अंग वस्त्रम से सम्मानित किया.

विधायक धनंजय कन्नौजिया, बीडीओ प्रवीणजीत ने स्मृति चिन्ह से प्रभारी मंत्री का अभिनंदन किया. भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, भरत सिंह,गीताशरण सिंह, प्रमोद सिंह पप्पू, कैलाश विहारी सिंह,जय प्रकाश जयसवाल , एडीओ पंचायत प्रमोद सिंह, एडीओ एजी रमाकांत राम, प्रभारी चिकित्साधिकारी टीएन यादव सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता, ब्लॉक कर्मी आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता अरविंद नारायण सिंह एवं संचालन आलोक शुक्ल ने किया.
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’