महिषासुरमर्दिनी बन अर्पणा ने किया मंत्र मुग्ध

रसड़ा (बलिया) | सनफ्लावर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में दशहरा के शुभ अवसर पर छात्र छात्राओं ने महिषासुर वध एकांकी प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को भाव विभोर कर दिया.

rasra_durga_1

 

इसे भी पढ़ें – साक्षात माता के समान होती हैं कन्याएं

विद्यालय के कक्षा 9वी का छात्रा अर्पणा सिंह मां दुर्गा की भूमिका में रही, वही महिषासुर के रोल में 8 वी का छात्र बसंत यादव रहा. राक्षस की भूमिका में अभिमन्यु चौहान, अब्दुल्लाह अंसारी, नितेश रहे. मां देवी के क्रोध को शांत करने के लिए देवी गीत वैशाली स्नेहा एवं तनु ने प्रस्तुत किया. प्रज्ञा एवं रोशनी ने आरती प्रस्तुत की. इस एकांकी की तैयारी मृत्युंजय, रीना पाण्डेय एवं ओम प्रकाश सिंह ने की थी. इस मौके पर प्रबन्धक एनपी श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य गौरव श्रीवास्तव, नन्द लाल मौर्या, भगवानजी गुप्ता, बालजीत चौरसिया, राघवेन्द्र मिश्र, अनिल मिश्र, पूनम सिंह, आरती सिंह, संगीता चौरसिया, सरिता श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें – सिद्धाश्रम बक्सर जाते वक्त राम ने किया कष्टहरणी का दर्शन

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’