अस्पताल अधीक्षक पर जांच के लिए सौंपा ज्ञापन

हल्दी. विकास खण्ड बेलहरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसुधरपाह में मूलभूत सुविधाएं और कोविड वैक्सीनेशन न होने के संबंध में अधीक्षक सोनवानी डॉ मुकर्रम अहमद से छात्र नेता आजाद भोला पाण्डेय और समाजिक कार्यकर्ता सुशांत कुमार पाण्डेय ने सवाल जवाब किया, तो अधिक्षक साहब को अपने कर्मचारियों का नाम तक नहीं पता था. उन्होंने जैसे-तैसे कर्मचारियों का नाम बताया, लेकिन ये नहीं बता पाए कि कौन ड्यूटी पर है और कौन छूट्टी पर है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसुधरपाह, जो कि पूर्व मंत्री स्व विक्रमादित्य पाण्डेय जी के पैतृक गांव में निर्मित है. इस भवन के साफ-सफाई और रंगाई-पुताई के संबंध में जब अधिक्षक से सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि मेरे पास कोई बजट नहीं आता. इसी क्रम में अस्पताल भवन सोनवानी में हुए रंगाई-पुताई और साफ-सफाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने साफ कहा कि यह उन्होंने अपने निजी खर्च से करवाया है और अब उनके पास इतना पैसा नहीं है कि बसुधरपाह अस्पताल भवन के रंगाई-पुताई का काम करवा सकें.
इसी संबंध में छात्र नेता आजाद भोला पाण्डेय और समाजसेवी सुशांत कुमार पाण्डेय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसुधरपाह में मूलभूत सुविधाओं के सुचारू संचालन और अधीक्षक सोनवानी डॉ मुकर्रम अहमद पर जांच हेतु जिलाधिकारी बलिया और मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही यह भी चेताया कि अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आमरण-अनशन जैसे ठोस कदम के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग और संबंधित अधिकारियों की होगी.

(कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’