उप निबंधक कार्यालय में भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

बैरिया : तहसील के उप निबन्धक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीबी मिश्र ने SDM बैरिया अशोक चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. शासन भ्रष्टाचार पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की.

सीबी मिश्र ने उपनिबन्धक कार्यालय मे तैनात लिपिक पर गम्भीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही तहसील में बन्द पड़े सीसीटीवी कैमरे को तत्काल ठीक कराने की मांग की.

 

 

उनका आरोप था कि तहसील कर्मचारी जानबूझ कर सीसीटीवी कैमरा बन्द कर देते हैं या खराब कर देते हैं. इसकी जांच करा कार्रवाई की मांग की. ऐसा न करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आन्दोलन की चेतावनी दी.

ज्ञापन देने वालो में सुनिल सिंह पप्पू, पारस नाथ वर्मा, रमाधार पाण्डेय, बच्चा सिंह, पप्पू सिह, रमेश मौर्य, सत्येन्द्र सिंह, पिन्टू पाठक, जयराम सिंह, अजीत कुमार, राजिव कुमार, प्रेम कुमार, डा. विश्वकर्मा शर्मा, बुल्लू कुमार, विश्राम दुबे, डबलू यादव, ब्रज़नन्द पाण्डेय, पिन्टू शर्मा, चन्दन सिंह आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’