अवैध रूप से हो रहे दारू का निर्माण व बिक्री पर रोक लगाने के लिए सौंपा ज्ञापन

सिकंदरपुर(बलिया)। भाकपा (माले) नेता श्रीराम चौधरी के नेतृत्व में मनियर इकाई का प्रतिनिधि मंडल शनिवार को मनियर थानाध्यक्ष से मिला. प्रतिनिधि मण्डल ने दियारा टुकड़ा नंबर 2 में अवैध रूप से हो रहे शराब का निर्माण व बिक्री पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा. हिदायत दी कि यदि दारू बनने व बिक्री पर रोक नही लगायी गयी तो वह आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे. ज्ञापन में बताया गया है कि दियारा टुकड़ा नंबर 2 में अवैध रूप से दारू की भट्टियां चल रही हैं. जिससे आए दिन दारू को लेकर मारपीट होती है. अराजकता का माहौल बना रहता है. बेटी बहनों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. शिकायतकर्ताओं ने चेतावनी दिया कि यदि दारू की भट्ठियाँ व कच्ची दारू की बिक्री पर तत्काल रोक नही लगायी गयी तो बृहद आंदोलन किया जाएगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन को होगी. ज्ञापन देने वालों में वशिष्ठ राजभर, लीलावती देवी, नागेंद्र, फैयाज, सुभाष राजभर, सुरेश, हरनी देवी, जनकिया देवी, सरस्वती देवी, जगजीतन तुरहा, मोहन, भोला जी, बिट्टू राजभर सहित दर्जनों लोग शामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’