ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से भाड़ा मांगने के खिलाफ एसडीएम को दिया ज्ञापन

news update ballia live headlines

सिकंदरपुर, बलिया. तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड नवानगर, पन्दह एवं मनियर आंशिक के उचति दर विक्रेताओ द्वारा उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर को ज्ञापन सौंप राशन पहुंचने वाले ठीकेदार द्वारा अवैध रूप से किये जा रहे पैसे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ।

 

दिए ज्ञापन में कहा है कि जनू 2022 से ही हमारे यहाँ सिंगल स्टेज डिलीवरी व्यवस्था लागू है। वर्तमान परिवहन ठेकेदारों द्वारा हम पर यह दबाव बनाया गया कि शासनादेश के अनुसार समस्त उचित दर दुकाने परिवहनीय मार्ग पर आ जाये नही तो राहन नही दिया जाएगा । जबकि शासनादेश में यह स्पष्ट है कि जो उचित दर दुकाने संकरी गली में है या जिनका चौहद्दी परिवर्तन कराया जाना सम्भव नही है उन दुकानों तक 25 प्रतिशत हल्के वाहन का प्रयोग कर ठेकेदार राशन दुकान तक खाद्यान्न पहुँचाना सुनिश्चित करेंगे।

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

बावजूद इसके ठीकेदार द्वारा गांव से दो किलोमीटर पहले ही राशन उतारा दे रहा है । ज्ञापन देने वालो में शेषनाथ तिवारी,ईश्वरदत्त राय,मुना राय,उमेश सिंह,बलवंत सिंह,धन्नजय सिंह सहित सभी कोटेदार उपस्थित रहे ।

(सिकंदरप संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

 

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE