गलन – आज भी हालात कमोबेश कल जैसे ही रहने के आसार

गाजीपुर। जनपद समेत  पूरे पूर्वांचल में ठंड से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त है. गुरुवार की सुबह 11 बजे भी सड़कों पर आमदरफ्त कम थी. गलियों में सन्नाटा था. दुकाने खुली पर ग्राहक नदारद रहे. जगह-जगह लोग अलाव जला कर ठंड से बचने की कवायद में दिख रहे हैं. अधिकतम तापमान 16 डिग्री पर आ चुका है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि न्यूनतम तापमान शाम तक सात डिग्री पर आ सकता है. इस समय कोहरा छाया है. उम्मीद है कि दिन मेंं कुछ पल के लिए धूप निकले, लेकिन फिर स्थिति जस की तस हो जाएगी. सर्द हवा प्रति घंटा एक किलोमीटर की रफ्तार से बह रही है. मौसम वैज्ञानिकों की मानी जाए तो 30 दिसंबर को भी हालात कमोवेश यही रहेंगे. कोहरा के कारण कई प्रमुख ट्रेनें विलंबित चल रही हैं. सड़क यातायात पर भी असर दिख रहा है. वाहन हैं लेकिन पैसेंजर नहीं के बराबर हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’