विद्युत वितरण खण्ड रविवार के दिन मेगा कैम्प का आयोजन किया गया

विद्युत वितरण खण्ड रविवार के दिन मेगा कैम्प का आयोजन किया गया

हल्दी, बलिया. विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ बलिया के आदेश पर क्षेत्र के उपखण्ड कार्यालय हल्दी पर रविवार के दिन मेगा कैम्प का आयोजन किया गया.

जिसमें क्षेत्र के अलग-अलग गाँवो से आये 26 उपभोक्ताओं का बिल संशोधन, राजस्व वसूली, एन०आर०,आई०डी०एफ०,सी०डी०एफ०,एवं मीटर से सम्बंधित कार्यो का त्वरित निस्तारण किया गया जिसमे त्रुटि बिल-06, नाम संशोधन-01, विद्या परिवर्तन-02, सी०डी०एफ०-01, आई०डी०एफ०-03,ट्रासफार्मर क्षमता वृद्धि की शिकायत का निस्तारण आधिकारियों की उपस्थिति में किया गया तथा करीब डेढ़ लाख रुपये की राजस्व वसूली की गयी.

सोनवानी फिडर के जेई कमलेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र से आये उपभोक्ताओं की समस्याओं की निस्तारण किया गया. अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए काम किया जा रहा है ताकि क्षेत्र में अभी को बिना किसी शिकायत के बिजली उपलब्ध कराई जा सके.इस मौके पर ए०आर०जितेंद्र नाथ, एस०डी०ओ०-ए०के०वर्मा व जेई सहित सभी विद्युत कर्मचारी उपस्थित रहे.
हल्दी से आरके की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’