बलिया। जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम के निर्देश पर पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर 06 व 07 जुलाई को आयोजित होने वाले अन्त्योदय मेला/प्रदर्शनी से सम्बन्धित बैठक मुख्य विकास अधिकारी संन्तोष कुमार की अध्यक्षता में 29 जून को सुबह 10 बजे विकास भवन सभाकक्ष में होगी. सूचना विभाग ने सम्बन्धित सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों से उक्त बैठक में समय से प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है.