अग्निपथ योजना के बवाल और संपत्ति के नुकसान को लेकर बैठक

मनियर, बलिया. अग्निपथ योजना के बवाल को लेकर शुक्रवार को छात्रों द्वारा सरकारी संपत्ति के नुकसान को देखते हुए शनिवार को मनियर थाना परिसर में चौकीदारों, कोचिंग संचालकों व शिक्षकों की बैठक थानाध्यक्ष मनियर कमलेश कुमार पटेल की अध्यक्षता में हुई.

 

बैठक में थानाध्यक्ष ने युवकों द्वारा किए जा रहे तोड़ फोड़ व उत्तेजित व्यवहार पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अपने अपने कोचिंग सेंटर व गांवों में युवकों को समझाने की आवश्यकता है.

 

कानूनी प्रक्रिया को अपनाते हुए युवक अपनी बात रखें. उत्तेजित होकर युवक कोई ऐसा निर्णय न लें जिससे कानून के खिलाफ हो. युवकों को समझा बुझाकर पटरी पर लाने की आवश्यकता है. युवक किसी के बहकावे में न आवें. गांव नगर व गली मुहल्ले में संदिग्ध पर निगरानी रखने की जरूरत है. ऐसे कोई व्यक्ति किसी को दिखे तो तुरंत पुलिस को सुचित करें. युवक अपने पूरे मनोयोग से तैयारी करें.
(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’