
सिकंदरपुर, बलिया. स्थानीय मनियर मार्ग पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक की अध्यक्षता सिकंदरपुर तहसील अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने किया. इस दौरान बैठक में पदाधिकारियों को आई कार्ड का वितरण किया गया तथा उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इस दौरान तहसील अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ हिंदुस्तान का सबसे बड़ा पत्रकार महा संघ है, जो पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ता है. उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ हमेशा हर पीड़ित पत्रकार के लिए खड़ा रहता है तथा उनके पक्ष में आवाज उठाता है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
वहीं आगामी 15 जुलाई को प्रतापगढ़ में होने वाले कार्यक्रम को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई. वहीं सिकंदरपुर में आगामी 15 जुलाई को होने वाले पौधरोपण कार्यक्रम के लिए रणनीतियां भी बनाई गई.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोपाल प्रसाद, अभिषेक तिवारी, दुर्गेश शर्मा, विनोद कुमार गौतम, आरिफ अंसारी, हेमंत राय, बख्तियार खान, आसिफ, रेयाज, लड्डन भाई, शैलेंद्र गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे संचालन गौहर खान ने किया.
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)