रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह
रसड़ा ब्लाक मुख्यालय स्थित प्रमुख कक्ष में प्रधान संघ की बैठक शुक्रवार को हुई. विकास कार्यों में अवरोध पैदा करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ संघर्ष की रणनीति तैयार की गयी.
प्रधान शिवेन्द्र बहादुर सिंह ने प्रधानों की समस्याओं को नवागत खण्ड विकास अधिकारी के समक्ष रखा. कहा की विकास कार्यो में ब्लाक मुख्यालय के अधीनस्थ कुछ कर्मी लापरवाही करके विकास कार्यों में बाधा डाल रहे है. ऐसे कर्मियों पर शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई न किए जाने से आक्रोश है.
चेताया कि अगर उन कर्मियों पर त्वरित कार्रवाई नहीं की गयी तो प्रधान गण लोकतांत्रिक तरीके से आन्दोलन के लिये बाध्य होंगे. संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम यादव ने प्रधानों का कार्यकाल 6 माह बढ़ाये जाने पर मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद दिया.
उन्होंने प्रधानों को ही प्रशासक नियुक्त करने की मांग की, जिससे गावों में विकास की गति बरकरार रहे. इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी संतोष यादव, अनिल सिंह, बृजेश कन्नौजिया, गुडडू राजभर, आत्मा राजभर, आत्मा सिंह, वकील राम, रामजीत गुप्ता, धनजी, ओम प्रकाश, आदि लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष संजय राजभर ने किया.