अगले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सपा की बांसडीह इकाई की बैठक

बांसडीह : बांसडीह विधान सभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक संगठन की मजबूती और आगामी चुनाव के सम्बन्ध में आयोजित की गई.

सपा विधानसभा क्षेत्र बांसडीह के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि संगठन में फेरबदल के लिये कर्मठ कार्यकर्ताओं को कमेटी में जगह देने, बूथ कमेटी को मजबूत करने और नए संगठन बनाने के लिये बैठक बुलाई गई हैं.

उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में आगामी चुनाव जीतना है. यह सरकार किसान विरोधी है. किसानों के साथ छल कर रही हैं. सुरहाताल के किनारे के गांवों में भयंकर बाढ़ से किसानों की फसलें सहित अन्य उपयोगी चीजे बर्बाद हो गई.

 

 

अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ितों-प्रभावितों को अभी तक कोई सहायता नही मिली. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता चुप नही बैठेंगे. हम किसानों के लिये धरना प्रदर्शन, सड़क जाम करेंगे.

बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव, बिजय यादव, चन्दन सिंह, ललन यादव, बैशाखी, एजाज अहमद, छितेस्व्र सिंह, शिवानन्द दुबे, नन्द लाल यादव, रामजी यादव, अनु सिंह, माण्डलु सिंह, छोटक राजभर, सज्जाद,भिखारी सिंह, बिनय गोंड़ आदि रहे. संचालन रविन्द्र सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’