राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च को, सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट की हुई बैठक

बलिया. उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया विक़ार अहमद अंसारी के आदेशानुसार, हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में एवं प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0) सर्वेश कुमार मिश्र के संचालन में दिनांक 02 मार्च 2022 को ए0डी0आर0 भवन दीवानी न्यायालय में जनपद न्यायालय के समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट की बैठक, राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 12 मार्च को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी.

 

उक्त बैठक में दिनांक 12 मार्च को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया.हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट संख्या- 03 /नोडल अधिकारी लोक अदालत बलिया एवं सर्वेश कुमार मिश्र सिविल जज (सी0डि0)/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 12 मार्च को अपने न्यायालय में लम्बित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करें तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु चिन्हांकित किये गये वादों की सूची यथासम्भव शीघ्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया को प्रेषित करें.

 

एउक्त बैठक में हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, सुरेन्द्र प्रसाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सर्वेश कुमार मिश्र सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया, तपस्या त्रिपाठी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, राहुल आनन्द न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, अरूण कुमार गुप्ता सिविल जज (जू0डि0) पश्चिमी, सुमित गुप्ता सिविल जज (जू0डि0) प्रथम, धम्म कुमार सिद्धार्थ अपर सिविल जज (जू0डि0) तृतीय, प्रवीण कुमार प्रियदर्शी सिविल जज (जू0डि0) द्वितीय, धमेन्द्र कुमार भारती सिविल जज (जू0डि0) एफ.टी.सी. द्वितीय, शशी किरन सिविल जज (जू0डि0) एफ.टी.सी. प्रथम एवं अनिल कुमार मिश्रा विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, उपस्थित थे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’