सिकंदरपुर में शांति व्यवस्था के लिए बैठक, फ्लैग मार्च

सिकन्दरपुर : नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के विरोध मे पूरे देश मे चल रहे विरोध व हिंसात्मक प्रदर्शन के मद्देनज़र पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है, इलाके में शांतिपूर्ण व्यवस्था के मद्देनजर डीएम हरि प्रताप शाही और एसपी देवेन्द्र नाथ स्थानीय पुलिस चौकी में बैठक की.

 

बैठक मे डीएम व एसपी ने संबधित अधिकारियों से हिंसक विरोध प्रदर्शन के मद्देनज़र क्षेत्र मे पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. नगर के विभिन्न हिस्सों के ताजा हालात का जायजा लिया.

 

दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में कहा कि किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान ना दें. नगर में शांति व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस और आम जनता की मुख्य जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 

 

बैठक के बाद एसडीएम सिकन्दरपुर अन्नपूर्णा गर्ग के नेतृत्व मे पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया. पुलिस चौकी से चला फ्लैग मार्च जल्पा चौक, उर्दू मार्केट, पुराना डाकखाना, चांदनी चौक, दरगाह, डोमनपुरा, मदरसा, भीखपूरा मोहल्ला व बाजार चौक होकर गुजरा.

इस दौरान बड्ढ़ा मे डॉ सैयद मिन्हाजुद्दीन अजमली सदर दरगाह शाह वली कादरी ने एसडीएम व क्षेत्राधिकारी को अपने समुदाय की तरफ से शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने हेतू प्रशासन को सहायता देने के लिये आश्वस्त किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’