मिशन शक्ति: महिलाओं से संबंधित अपराधों के शीघ्र निस्तारण हेतु बैठक

बलिया. मिशन शक्ति के तहत महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों विशेषतः धारा 125 द.प्र.सं. के अन्तर्गत लम्बित मामलों के प्रभावी एवं शीघ्र निस्तारण को लेकर 02 जुलाई 2022 को एक आवश्यक बैठक प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय बलिया के विश्राम कक्ष में समय डेढ़ बजे की गयी.

 

बैठक में अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय श्रीमती श्रद्धा तिवारी, सर्वेश कुमार मिश्र प्रभारी सचिव व सिविल जज (सी.डि.), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, संयुक्त निदेशक अभियोजन सुरेश कुमार पाठक, श्रीमती नूतन श्रीवास्तव परामर्शदाता एवं प्रमोद कुमार पाण्डेय परामर्शदाता उपस्थित रहे.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

बैठक का संचालन सर्वेश कुमार मिश्र प्रभारी सचिव व सिविल जज (सी.डि.), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया द्वारा किया गया. बैठक में धारा 125 द.प्र.सं. के अन्तर्गत लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु तामिला के प्रयोजन एवं रिकवरी कराये जाने हेतु मामलों के शीघ्र निष्पादन पर बल दिया गया, जिससे की मामले का शीघ्र निस्तारण हो सके.

 

प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बलिया द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि जनपद बलिया के समस्त थाना प्रभारी को इस आशय से अवगत कराये कि न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं का प्राथमिकता के आधार पर तामिला का निष्पादन सुनिश्चित कराये, जिससे मामलों का शीघ्र निस्तारण हो सके. साथ-ही शासन की मिशन शक्ति योजना भी फलीभूत हो सके.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE