192 मरीजों के जांच के बाद किया गया दवा का वितरण

रसड़ा,बलिया. क्षेत्र के कमतैला स्थित श्रीमती फुलेहरा स्मारक महिला महाविद्यालय के प्रांगण में श्री मती फुलेहरा स्मारक ग्रुप आफ कालेज के संस्थापक स्व. ब्रम्हाशंकर सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित की गई.

नेत्र सर्जन डा. शास्वत सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों ने 192 मरीजों का जांच कर दवा का वितरण किया. प्रबंधक गोविन्द नारायण सिंह ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा 78 मरीजों को आपरेशन लेंस प्रत्यारोपण के लिए चिन्हित किया गया है.

जिन्हे संस्थान द्वारा निशुल्क आपरेशन के साथ साथ मरीजों को आने जाने की सुविधा भी दी जाएगी. इस मौके पर आशुतोष पाण्डेय, विद्यालय परिवार के लोग भी सहयोग में लगे रहे.
रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE