पदक विजेता उ.प्र. टीम के मैनेजर नीरज सम्मानित

खंड शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षकों ने किया सम्मानित

नरहीं. बलिया. ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स भोपाल’ में उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टीम के मैनेजर की भूमिका निभा टीम को कांस्य पदक दिलाने वाले नीरज राय के जनपद आगमन के बाद जोरदार स्वागत हुआ.
बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत नीरज राय का खंड शिक्षा अधिकारी सोहॉव लाल जी एवं दर्जनों शिक्षकों ने अंगवस्त्र एवम पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. जनपद के छात्र नेताओं व स्थानीय ग्रामीणों ने नीरज राय का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया.

नीरज राय प्राथमिक विद्यालय नरही नंबर एक के प्रधानाध्यापक एवं ब्लॉक व्यायाम शिक्षक हैं. बृहस्पतिवार को प्राथमिक विद्यालय नरही नंबर एक पहुंच खंड शिक्षा अधिकारी लालजी ने कहा कि ‘नीरज राय की उपलब्धि पर हम सभी गौरवान्वित हैं, मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. खेलों के माध्यम से परिषदीय बच्चों के सर्वांगीण विकास में नीरज राय की भूमिका सराहनीय है.
वरिष्ठ समाजसेवी जितेंद्र राय ने कहा कि ‘नीरज जनपद के युवाओं के प्रेरणा श्रोत है, विभिन्न खेल आयोजनों के माध्यम से हमेशा से युवाओं को सन्मार्ग प्रदान करते रहे हैं, गड़हांचल की मिट्टी व हम सभी को नीरज पर गर्व है .

टीडी कॉलेज कर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ सिंह ‘रानू’, प्रशांत राय ‘बंटी’ एवम अम्बुज राय ने नीरज राय को आदर्श शिक्षक एवं खेल प्रणेता बताया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता राकेश राय एवम संचालन एआरपी अम्बरीष तिवारी ने किया. इस दौरान अनिल राय, अखिलेश राय, अरविंद सिंह, भरत राय, लड्डू सिंह, सुभाष सिंह, कमलेश सिंह, शिक्षक नेता अवनीश राय, प्रज्ञा राय, अंबिकेश सिंह, होशीला यादव, राजेश राय, बिंदु राय, तौकीर आलम, विश्वंभर गुप्ता, कमल शशिकांत राय, पियूष राय, पुष्कर राय आदि ने नीरज राय को बधाई दी .
नरही से विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’