खुरहट बाजार में मऊ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

मऊ। विधानसभा चुनाव में निर्भीक होकर वोट देने के लिये पुलिस ने रोड मार्च किया. इसी क्रम में एसपी मऊ मुनिराज द्वारा आचार संहिता लागू होने के उपरांत बैनर पोस्टर को उखाड़ फेंकने के दिए निर्देश का मातहतों ने अक्षरशः पालन किया.

खुरहट बाजार में सीओ मुहम्मदाबाद गोहना अनिल कुमार के नेतृत्व में रानीपुर थाना की फोर्स व अन्य फोर्स के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाल कर जनता को निर्भीक वोट देने व राजनीतिक दबाव न होने का संन्देश दिया गया. जिसमें खुरहट, पलिया, रानीपुर, फतेहपुर, चकिया सुल्तानीपुर से चिरैयाकोट तक रूट मार्च किया गया. थानाध्यक्ष रानीपुर के अरूण कुमार राय के साथ पुरा स्टाफ भयमुक्त परिवेश में चुनाव कराने का संदेश दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’