बलिया लाइव संवाददाता
सिकन्दरपुर (बलिया)। भारतीय समाज पार्टी के स्थानीय कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी/प्रत्याशी विनोद तिवारी ने कहा कि आगामी 9 जुलाई को मऊ के रेलवे मैदान में होने वाले अतिपिछड़ा, अति दलित, भागीदारी जागरुकता महापंचायत में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित शाह एवं भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की उपस्थिति प्रदेश की राजनीति को एक नई दिशा देगी. उन्होंने कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को पहुंचने की अपील की.
विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान
श्री तिवारी ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में प्रदेश में भ्रष्टाचार, अराजकता, हत्या , घोटाला पूर्ण रुप से व्याप्त है. इसे जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए 2017 के विधानसभा चुनाव में कमर कस कर तैयार रहना है. उन्होंने बताया कि यदि 2017 में हमारी पार्टी सत्ता में आती है प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार का अंत निश्चित होगा. बैठक में राजाराम राजभर, शोभन राजभर, श्रीनिवास राजभर, मनोज चौधरी, सुग्रीव राजभर, बृजेश कुशवाहा, मेघनाथ राजभर, रविंद्र राजभर, रामजी राय, वकील सिंह, मनीष राम, मुन्ना राजभर, संजय राजभर, नितेश तिवारी, गोपाल तिवारी, शक्ति तिवारी, शिवनारायण यादव, शिवजी राजभर, अजीत पासवान, रूप सिंह, अरुण मौर्य, अनिल वर्मा, चंदन सिंह, शंभूनाथ, अरुण शर्मा, बृजेश वर्मा, कमलेश राजभर, रघुनाथ शर्मा आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता शिवनारायण यादव तथा संचालन रामजी राय ने किया.