इलाहाबाद। मथुरा के जवाहर बाग में दो जून 2016 को भड़की हिंसा के मामले की सीबीआई जांच कराने का आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया है. इस घटना में एसपी सिटी की भी जान चली गई थी.
शहीद एसपी की पत्नी अर्चना द्विवेदी सहित नौ लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. चीफ जस्टिस डीबी भोसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की डिवीज़न बेंच ने 20 फरवरी को सुनवाई पूरी होने के बाद अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था.