सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया वृहद वृक्षारोपण

हल्दी, बलिया. प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत बेलहरी ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसुधरपाह पर सैकड़ों वृक्ष लगाए गए.

 

“सांसे हो रही कम-आओ वृक्ष लगाए हम” इसी स्लोगन वाले बैनर तले नारे को हकीकत में बदलने के लिए मंगलवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसुधरपाह पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय कुमार पाण्डेय व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुदामा यादव की उपस्थिति में हजारों वृक्ष लगाए गए. साथ ही पर्यावरण को बचाने तथा पेड़-पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस मौके पर डॉ टी एन ठाकुर, सचिव शशिभूषण द्विवेदी, सामाजिक कार्यकर्ता सुशांत कुमार पाण्डेय, रत्नेश पाण्डेय, नागेन्द्र पाण्डेय, रूद्र,ओम प्रकाश पाण्डेय, अभिषेक, आशीष, शुभम, विनय पाण्डेय आदि मौजूद रहे.

(वीरेंद्र मिश्र व आरके की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE