मंगल पांडेय के पैतृक गांव में होगा पंचायत प्रतिनिधियों का विशाल सम्मेलन

प्रधान संघ ने इसकी शुरू की तैयारी

दुबहड़(बलिया)। विकास की कड़ी के प्रथम इकाई माने जाने वाली ग्राम पंचायत के प्रधानों का एक विशाल सम्मेलन क्षेत्र के शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवा स्थित उनके स्मारक परिसर में 2019 में होगा. यह जानकारी प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष एवं नगवा के प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक में बुधवार को अपने आवास पर पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि नगवा में पहली बार पंचायत प्रतिनिधियों का विशाल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. जिसमें जिले के ग्राम प्रधानों के अलावा ब्लॉक प्रमुख भी सम्मिलित होंगे. कहा की जल्द ही प्रधान संघ के कार्यकारिणी की बैठक में यह तिथि तय कर ली जाएगी. बताया कि ग्राम पंचायत के विकास के लिए दिन रात मेहनत करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों की शासन द्वारा उपेक्षा ही होती रही है. एक तरफ जहां जनता से चुने हुए विधायक और सांसद को इतनी सुविधाएं मिलती हैं, वहीं जनता से चुने गए पंचायत प्रतिनिधियों को उनकी तुलना में एक प्रतिशत भी कोई सुविधा नहीं मिलती है. जबकि गांव के लोगों की चौबीस घंटे मदद से लेकर विकास के एक-एक कार्य ग्राम पंचायत के छोटे-बड़े जनप्रतिनिधि ही प्राथमिकता के आधार पर कराते चले आ रहे हैं. सम्मेलन में जिले के ग्राम प्रधानों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करने के बाद शासन को पंचायत प्रतिनिधियों की बेहतर सुविधाओं के लिए मांग पत्र भी सौंपा जाएगा. उन्होंने पंचायत सम्मेलन के लिए तैयारी भी प्रारंभ कर दी है. इसके लिए उनके आवास पर बुधवार के दिन इलाके के दर्जनों प्रधान भी उपस्थित रहे. जिसमें मुख्य रूप से अखार के प्रधान सुनील सिंह, जनाडी के प्रधान घनश्याम पांडेय, शिवपुर दीयर नई बस्ती के प्रधान प्रतिनिधि संजीव मिश्रा, दुबहड़ के प्रधान प्रतिनिधि बिट्टू मिश्रा, उदयपुरा के प्रधान शमीम अंसारी, मोहन छपरा के प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू पांडेय,अडरा के प्रधान बलदेव जी गुप्ता, दोपही के प्रधान मोहन जी दुबे आदि लोग रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’