


दुबहर, बलिया. कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला ददरी मेला आज पूरे शबाब पर रहा है. सुबह 4 बजे भोर तक गंगा स्नान करने वालों की संख्या कम थी. जैसे-जैसे सूर्य की रोशनी निकलने लगी ,वैसे ही गंगा स्नान करने वालों की भीड़ लगने लगी.
स्थानीय पुलिस के द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. राष्ट्रीय राजमार्ग से जनेश्वर सेतू जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. जिसे नियंत्रित करने के लिए दुबहर पुलिस मुस्तैद रही. भीड़ को देखने से ऐसा महसूस हो रहा था जैसे कोरोना की बीमारी समाप्त हो गई है. पिछले वर्ष ददरी मेला का आयोजन ना होने के कोविड-19 के कारण आमजन इस वर्ष पूर्णिमा के दिन पूरे जोश एवं खोरोस के साथ गंगा स्नान को निकल गए हैं. गंगा घाट पर न केवल बलिया जनपद के ही दर्शनार्थी बल्कि गाजीपुर मऊ आजमगढ़ तक के धर्मावलंबी पहुंचे हुए थे.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)
