- बड्ढा के शॉर्ट बाउंड्री मैदान में स्व. राधिका देवी स्मृति क्रिकेट ट्राफी प्रतियोगिता आयोजित
सिकन्दरपुर : स्व. राधिका देवी स्मृति क्रिकेट ट्रॉफी के फाइनल मैच में मासूमपुर की टीम ने मोहल्ला बढ्ढा की टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. नगर के बड्ढा के शॉर्ट बॉउंड्री मैदान पर मैच खेला गया.
प्रतियोगिता का उदघाटन प्रेम मेडिकल के संरक्षक डॉ. प्रेमनाथ श्रीवास्तव ने फीता काटकर उद्घटान किया. विशिष्ट अतिथि खेजुरी सीएचसी के चिकित्साधिकारी रत्नेश कुमार और सिकन्दरपुर के चौकी प्रभारी अमरजीत यादव थे.
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी बड्ढा की टीम 10 ओवरों में 23 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मासूमपुर की टीम ने 7 विकेट खोकर 8 ओवर में ही मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच राजा और गोल्डेन बैट के हकदार मासुमपुर टीम के इमरान रहे.
महात्मा गांधी क्रिकेट क्लब किकोढा के वसीम को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. उपविजेता की ट्रॉफी अमरजीत यादव ने दिया, वहीं मुख्य अतिथि रहे प्रेमनाथ श्रीवास्तव ने विजेता ट्राफी दिया.
टूर्नामेंट के संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने टुर्नामेंट की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया. अरविंद पांडेय और एनामुल ने निर्णायक की भूमिका निभाई.