नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर किया हमला

बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के अखोप पेट्रोल पंप पर कुछ अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार की देर शाम लूट के नियत से हमला कर दिया. वहां पर मौजूद एक कर्मचारी से मारपीट कर बदमाशों ने बस कन्डेक्टर से हजार रुपये की छीन फरार हो गए.

 

मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता बेल्थरारोड नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता के भतीजे अंशु गुप्ता के नाम से इंडियन आयल पेट्रोल पंम्प संचालित किया जाता है. जिस पर सोमवार की देर शाम कुछ एक दर्जन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया. जिसमें एक कर्मचारी कविंद्र यादव को हमला कर नगद बस हजार रूपये छीन लिए और कर्मचारी को मारकर घायल कर दिया. वहां मौजूद लोगों सिर्फ तमाशा देखते रहे.

अज्ञात नकाबपोश के चले जाने के बाद घायल को तुरंत सीयर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिये दाखिल कराया गया. घटना की जानकारी होते ही नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता ने लिखित तहरीर उभांव पुलिस को दे दी है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई.

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’