शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव का ट्रांसफार्मर जला, 5 दिनों बाद भी नहीं लगा
दुबहर, बलिया. शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा (पूर्वी क्षेत्र ) में रिंग बंधे के निकट लगा ट्रांसफार्मर विगत 5 दिनों से जल जाने के कारण गांव में अंधेरा व्याप्त है. भीषण गर्मी व बरसात के मौसम में लोगों के साथ-साथ विशेष तौर से बच्चे व वृद्ध जनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी अब तक ट्रांसफार्मर नहीं लगना उनके कर्तवयहीनता को दर्शाता है. नगवा निवासी मुन्ना गोंड ,विनोद पाठक, सुनील पाठक मुख्तार ,अजीत आदि ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ट्रांसफार्मर अविलंब लगाने की मांग की है.