शहीद चंद्रभानु पांडेय ने ही छात्रों को दिखायी संघर्ष की राह

  •  टीडी कालेज के छात्रसंघ भवन में मनाई गई 28वीं पुण्यतिथि

बलिया : छात्रों के लिए संघर्ष करते हुए शहीद हुए छात्रनेता स्व. चंद्रभानु पांडेय की 28वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को टीडी कालेज के छात्रसंघ भवन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. वरिष्ठ छात्रनेता पूर्व अध्यक्ष घनश्याम सिंह ने कहा कि स्व. पांडेय ने तीन दशक पहले जो संघर्ष की राह दिखाई थी, उसपर चलने से ही राजनीति में शुचिता बनाई रखी जा सकती है.

उन्होंने कहा कि चंद्रभानु पांडेय ने विद्यार्थियों के हित में अपनी शहादत दी थी. उन्होंने अपने हित के लिए कोई भी कार्य नहीं किया. वर्तमान छात्र राजनीति में उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है.

सिंह ने कहा कि संघर्ष की राह में चंद्रभानु पांडेय ने कभी पीठ नहीं दिखाई. गोली भी खाई तो सीने में. उन्होंने छात्र और समाज हित में वर्तमान पीढ़ी को आगे आने का आह्वान किया. पूर्व अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि स्व. पांडेय ने संघर्ष के कारण ही जिले की छात्र राजनीति ने अहम मुकाम हासिल किया था. उनके आदर्श आज और भी प्रासंगिक हैं.

श्रद्धांजलि सभा को जितेंद्र सिंह, जितेंद्र यादव, डा. छितेश्वरनाथ मिश्र, सुनील तिवारी, मानवेन्द्र सिंह, वेदप्रकाश पांडेय, मंगल सिंह, हरिशंकर राय, प्रवीण सिंह, धनंजय सिंह बिशेन, संतोष दीक्षित, आशुतोष ओझा, विवेक राय, भृगुनाथ प्रसाद, सतीश सिंह, रूपेश दूबे, इम्तियाज अहमद आदि ने भी संबोधित किया.

इससे पहले महामंत्री अमित सिंह ने स्वागत भाषण दिया. स्व. चंद्रभानु पांडेय के अनुज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ‘कान्ह जी’ ने सभी के प्रति आभार जताया. अध्यक्षता छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक सिंह और संचालन मनीष दूबे ‘मनन’ ने किया. स्व. पांडेय की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’