![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
हल्दी. स्थानीय थाना क्षेत्र के नीरुपुर गांव निवासी एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार की सुबह करीब 9 बजे फांसी के फंदे पर झूली मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के पिता से तहरीर मिलने के बाद शव का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया और अन्य पड़ताल में जुट गई.
हल्दी थाना क्षेत्र के नीरुपुर गांव निवासी जितेंद्र यादव की पत्नी प्रियंका यादव 23 वर्ष सुबह उठ कर अपने दिनचर्या के कार्यों में जूट गई थी. बर्तन साफ करने के बाद घर के अंदर गई और किसी से फोन पर बात की इसके बाद फांसी के फंदे पर झूल गई. बताया जा रहा है कि पड़ोस का कोई युवक उसके घर गया तो देखा कि प्रियंका पंखे में साड़ी का फंदा बनाकर झूली थी. वहीं युवक अगल बगल के लोगों से बताया. उसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया. हालांकि पुलिस ने आने से पहले ही शव को फंदे से उतार दिया गया था. घटना स्थल पर पहुंचे उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि घर जेठानी के अलावा और कई नहीं था. मृतका की शादी करीब चार साल पूर्व हुई थी. उसे एक डेढ़ साल का लड़का भी है. पति व सास बाहर रहते हैं. मायके पक्ष के मृतका के पिता गणेश यादव निवासी पचरुखा द्वारा तहरीर दी गयी है.
(हल्दी संवाददाता आर के रिपोर्ट)